रांची, नवम्बर 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू रोड अलकापुरी में मां गायत्री मंदिर के पास मंगलवार को दिन में उचक्के ने किशोर के गले में पड़े सोने के लॉकेट की छिनतई कर ली। जिस समय लॉकेट की छिनतई हुई, उस समय किशोर समीप की दुकान से इडली लेकर घर लौट रहा था। उसके दोनों हाथ में दोना में इडली रखी हुई थी। इसी समय पीछे से आए उचक्के ने गले में धागा वाले माला को खोल लिया और उसमें लगा लॉकेट लेकर भाग निकला। इधर, घर पहुंचने के बाद किशोर ने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिवार वालों ने मुहल्ला के लोगों के साथ मिलकर आसपास के इलाके में उचक्के की खोज की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...