श्रीनगर, जुलाई 6 -- मानसून सीजन और अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने के कारण चौरास से कीर्तिनगर तक बन रहे आस्था पथ का निर्माण कार्य रुक गया है। निचले इलाकों में लगातार हो रही बारिश और अलकनंदा नदी के बढ़े जलस्तर का पानी निर्माण कार्य में अवरुद्ध बन रहा है। आस्था पथ का निर्माण कार्य पिछले 4 दिनों से बंद हो जाने से निर्माणदायी संस्था पोकलैंड मशीन द्वारा नदी के जलस्तर को मेढ़ बनाकर रोकने की कोशिश तो कर रही है लेकिन पानी का रिसाव निर्माण स्थल पर जारी कार्य में बाधा बन गया है। दरअसल, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की विशेष पहल पर पर्यटन को बढ़ावा मिलने, सैलानियों को मां अलकनंदा नदी का दीदार करवाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के उद्देश्य से चौरास से किलकिलेश्वर महादेव मंदिर तक 13.54लाख की लागत से आस्था पथ के प्रथम फेस का निर्माण कार्य अप्रैल माह में शुरू...