नई दिल्ली, जनवरी 23 -- भारतीय टीम ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज चुनी। सूर्यकुमार यादव का ये फैसला पावरप्ले के शुरुआती ओवरों में काफी महंगा पड़ा। क्योंकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और टिम साइफर्ट ने ताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए तीन ओवर में 43 रन ठोक दिए। इस दौरान अर्शदीप सिंह काफी महंगे रहे और ज्यादा रन लुटाए। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में 18 रन खर्च किए, जो अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंका गया संयुक्त रूप से सबसे महंगा पहला ओवर बन गया है। भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने उनके पहले ओवर में 18 रन ठोके थे। अर्शदीप के ओवर में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉ...