बोकारो, दिसम्बर 31 -- पहली जनवरी से अर्बन बैंक यानी दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य व पूर्व तटीय रेलवे की ओर से ऑनलाईन पेमेंट की सुविधा क्रेडिट सोसाईटी के माध्यम से मिलेगी। जिसका नोटिफिकेशन बुधवार को गार्डेनरीच मुख्यालय से जारी किया गया। अर्बन बैंक के चेयरपर्सन एसपी सिंह ने बताया कि अब घर बैठे अर्बन बैंक से जुड़े चार जोनल रेलवे के करीब एक लाख पचास हजार शेयरधारक को ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा उपलब्ध होगी। बताया कि अर्बन बैंक रेलवे की तर्ज पर अब रिटायर्ड शेयरधारको के लिए विदाई समारोह आयोजित करेगा। जिसकी शुरुआत आद्रा डिविजन के 13 शेयरधारको के लिए विदाई समारोह आयोजित कर की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...