जमशेदपुर, जनवरी 9 -- जमशेदपुर। रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी (अर्बन बैंक) में रिटायर कर्मचारी निदेशक नहीं बनेंगे। टाटा नगर में रेलवे अर्बन बैंक के प्रतिनिधि मुंद्रिका प्रसाद ने यह जानकारी दी। बताया जाता है कि, अर्बन बैंक के नागपुर अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया था कि ड्यूटी के दौरान किसी दुर्घटना से मौत होने पर शेयरधारक के परिवार को सोसाइटी की तरफ से राहत प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही रिटायर या बाहरी लोग बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नहीं बन सकेंगे। सहकारिता मंत्रालय से अर्बन बैंक के इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। मालूम हो कि, इससे भविष्य मे सिर्फ शेयरधारक रेल कर्मचारी ही अर्बन बैंक में निदेशक बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...