धनबाद, जनवरी 11 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। कार्मेल स्कूल डिगवाडीह के प्रांगण में शनिवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड, और क्वेश्चन आंसर राउंड्स के बाद फाइनलिस्ट के नामों का चयन किया गया । विजेताओं में कार्मेल क्वीन अर्पिता गुप्ता, प्रथम रनर अप निष्ठा सिंह और द्वितीय रनर अप इकरा रहमान रहे। मौके पर विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना लोगों ने की। अतिथि के रूप में डार्लिन रिक्विजेट, हेतल पारकेरिया, डॉ सौरवी हलदर, विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर प्रियल, प्राचार्या सिस्टर देवत्री, सिस्टर सुशीला, सिस्टर रीटा, सिस्टर सरिता तथा सिस्टर हेलेन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...