भभुआ, सितम्बर 16 -- मतदान केंद्रों तक जानेवाले पथों की मरम्मत की जिम्मेदारी आरईओ व आरसीडी को बूथों पर पेयजल, प्रकाश, छाया, रैम्प, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। एक तरफ जहां स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों से सभी मतदान केन्द्रों की सत्यापन करा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अर्द्धसैनिक बल के आवासन का प्रबंध भी कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अर्द्धसैनिक बल के आवासन के लिए कैमूर में 91 भवनों को चिन्हित किया है। इस आशय की पुष्टि जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने की। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार के चुनाव में विभिन्न बल की कंपनियां आएंगी। विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों...