सासाराम, सितम्बर 10 -- सूर्यपुरा। प्रखंड क्षेत्र की प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के तीन से आठ कक्षा के कुल 4170 छात्रों ने भाग लिया। बीईओ मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालयों में परीक्षा के लिए दूसरे विद्यालयों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। बताया परीक्षा के लिए पूर्व से ही विषयवार प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये थे। ताकि परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हो सके। परीक्षा दो पालियों में ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...