पलामू, दिसम्बर 21 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के खाप कटैया गांव के मिडिल स्कूल में शनिवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में 215 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीआरपी संजय गुप्ता ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। हेडमास्टर अर्जुन बैठा ने बताया कि अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई है। शिक्षक संजय मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, अमरेश प्रजापति, श्यामदेव चौधरी उपस्थित थे। फोटो-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...