मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादाबाद। बीते कुछ दिनों से बेसिक शिक्षा विभाग में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर असमंजस और चर्चाओं का माहौल बना हुआ था। वर्षों से चली आ रही परीक्षा प्रणाली में बदलाव के चलते कई शिक्षक भ्रमित नजर आए। अब तक व्यवस्था यह थी कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 30 अंकों की होती थी, जबकि सत्र के दौरान 10-10 अंकों के दो यूनिट टेस्ट आयोजित किए जाते थे। इस प्रकार कुल मूल्यांकन 50 अंकों का होता था। लेकिन शैक्षिक सत्र 2025-26 में शासन द्वारा इस व्यवस्था में बदलाव किया गया। नए शासनादेश के अनुसार इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा सीधे 50 अंकों की कराई जानी थी। इसके बावजूद कुछ शिक्षकों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि परीक्षा पूर्व की भांति 30 अंकों की ही होगी। कई स्कूलों में शिक्षक असमंजस में रहे, जिससे विभागीय स्तर पर भी स्थिति को लेकर सवाल उठ...