कटिहार, सितम्बर 20 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय आबादपुर में शुक्रवार को 11वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक एवं 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रथम दिवस कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ मो ईकबाल हुसैन के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए परीक्षा से एक दिन पूर्व सीट प्लान, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति आदि की व्यवस्था कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक मो मुस्ताक हुसैन के द्वारा कक्षावार वीक्षकों की नियुक्ति कर समय पर परीक्षा आरंभ करवा दिया गया। समय-समय पर प्रधानाध्यापक के द्वारा निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...