हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- शहर में वर्ष 2027 में लगने जा रहे अर्द्धकुंभ मेले से पहले हरिद्वार में ईको-फ्रेंडली ग्रीन गंगा घाट बनाए जाएंगे। शुक्रवार को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की टीम ने कुंभ मेला प्रशासन के साथ बैठक कर गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। कुंभ मेलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रीन घाट, वेस्ट मैनेजमेंट और नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े प्रस्ताव रखे गए। वीआईपी घाट और सीसीआर घाट के पास ईको-फ्रेंडली सामग्री से ग्रीन घाट बनाए जाएंगे। एनएमसीजी के निदेशक धीरज जोशी ने बताया कि सभी प्रस्तावों की समीक्षा कर उनको एनएमसीजी को भेजा जाएगा। ग्रीन घाट पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाएंगे। अपर कुंभ मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग ने ग्रीन घाट का प्रोजेक्ट तैयार किया है। नगर निगम की ओर से सॉलि...