नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- किआ इंडिया ने अपने पॉपुलर फैमिली कार कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) के लाइनअप को और मजबूत कर दिया है। कंपनी ने बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसमें नया टॉप-एंड HTX (O) वैरिएंट और 6-सीटर कॉन्फिगरेशन जोड़े हैं। ये बदलाव कैरेंस (Carens) को उन फैमिली खरीदारों के लिए और भी प्रीमियम और आकर्षक बना रहे हैं, जो स्पेस, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट तीनों को एक साथ चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitara किआ इंडिया ने अपने पॉपुलर फैमिली कार कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) के लाइनअप को और मजबूत कर दिया है। कंपनी ने बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसमें नया टॉप-एंड HTX (O) वैरिएंट और 6-सीटर कॉन्फिगरेशन जोड़े हैं। ये बदलाव कैरेंस (Carens) को उन फैमिली ...