चतरा, अक्टूबर 6 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर रविवार को प्रखंड के पेक्सा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय दांगी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से छठ पूजा समिति का गठन किया गया। इसमें अर्जुन दांगी को अध्यक्ष, जगदिश वर्मा को सचिव, पप्पू कुमार को कोषाध्यक्ष व संजय दांगी को मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया।बैठक में छठ पूजा के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। मौके पर बासुदेव दांगी, अर्जुन राणा,मोती दांगी,कैलश राणा ,चंदन राणा, जुगनु कुमार सहित उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...