हेमलता कौशिक, जनवरी 21 -- स्वर्ण पदक विजेता पहलवान नवीन मलिक ने 2025 के अर्जुन पुरस्कार के लिए खुद को न चुने जाने पर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने चयन प्रक्रिया में समिति के 20 प्रतिशत विवेकाधीन अंकों की व्यवस्था को चुनौती देते हुए इसे पारदर्शिता के खिलाफ बताया है। नवीन का दावा है कि उनके अंक सोनम मलिक से अधिक होने के बावजूद उन्हें इस सम्मान से बाहर रखा गया। हाई कोर्ट ने खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 9 फरवरी को होगी।अदालत ने मांगा जवाब यह मामला जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव की बेंच के सामने पेश हुआ। कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के बाद केंद्र सरकार के खेल मंत्रालयए खेल पुरस्कार चयन समिति और भारतीय खेल प्राधिकरण को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही इस मामले में...