बगहा, जनवरी 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय पश्चिमी चंपारण सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को सर्विस क्रिकेट क्लब बनाम अर्जुन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। मैच में अर्जुन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अर्जुन क्रिकेट क्लब के टीम 32 ओवर में 165 रन पर।ऑल आउट हो गई। जिसमें उज्ज्वल ने 47बॉल पे 60 रन का पारी खेली और साथ देते हुए फजल शाह ने 53बॉल पे 44 रन की पारी खेली। सर्विस क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने 4ओवर में 12रन दे कर के 3 विकेट लिया। हर्षवर्धन और अभय ने 2-2 विकेट लिए हैं। जवाब में खेलने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25.3 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह शानदार गेंदबाजी के कारण अर्जुन क्रिकेट क्लब ने इस मैच को अपने नाम किया। अर्जुन क्रिकेट क्लब...