नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में ऋषि का किरदार निभा रहे एक्टर अर्जित तनेजा ने शो को अलविदा कह दिया है। उनकी जगह अब एक नया चेहरा नजर आ रहा है। अर्जित तनेजा की अचानक एग्जिट से शो और एक्टर के फैंस काफी परेशान थे। कहा जा रहा है कि अर्जित तनेजा ने झनक को अलविदा कलर्स के एक शो की वजह से कहा है। अर्जित तनेजा एकता कपूर के शो नागिन 7 में लीड रोल में नजर आ सकते हैं।इसलिए अर्जित ने छोड़ा झनक गॉसिप्स टीवी के मुताबिक, अर्जित तनेजा को नागिन 7 में लीड रोल निभाते देखा जा सकता है। इस खबर से अर्जित के फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि, शो की तरफ से अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है। इन नामों पर भी हो रहा विचार एकता कपूर के सीरियल की फीमेल लीड की बात करें तो बिग बॉस 16 का हिस्सा रहीं प्रियंका चाहर चौधरी फीमेल लीड निभा सकती हैं। एकता कपूर का न...