बेगुसराय, जून 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कचहरी रोड अवस्थित सत्संग विहार बेगूसराय में ठाकुर अनुकूल चंद्र के प्रपौत्र एवं वर्तमान आचार्य देव अर्कद्युति चक्रवर्ती का 58वां आविर्भाव दिवस रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l सत्संग विहार बेगूसराय का परिसर वेद मांगलिकी से गुंजायमान हो उठा। कीर्तन प्रार्थना से वातावरण भक्ति मय हो उठा l मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था। इसमें सैकड़ों आदमी ने मेडिकल जांच और परामर्श का लाभ उठाया। दोपहर में सत्संग सह नाम संकीर्तन का आयोजन आरंभ हुआ। सत्संग में वक्ता एवं सत्संग विहार बेगूसराय के इंचार्ज नरेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में सत्संग ही एकमात्र ईश्वर से जुड़ने का सर्वोत्तम साधन है। आचार्यदेव के आविर्भाव दिवस पर उनकी इच्छा को पूर्ण करने मानव को शांति और भक्ति के रास्ते पर लाने के...