कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। इस बार बसंत पंचमी 23 जनवरी को है। इस अवसर पर अरौल मकनपुर में बसंत पंचमी मेला लगा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने छह ट्रेनों का बुधवार से तीन फरवरी तक अरौल- मकनपुर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 15037 कासगंज कानपुर अनवरगंज दोपहर 12:50 बजे पहुंचकर दो मिनट बाद 12:52 बजे, 15038 कानपुर अनवरगंज-कासगंज दोहपर 04.36 बजे पहुंचकर 04.38 बजे, 15083 छपरा-फर्रुखबाद सुबह 10:52 बजे पहुंचकर 10:54 बजे, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा 03:56 बजे पहुंचकर 03:58 बजे, 14117 प्रयागराज-भिवानी रात 07:44 बजे पहुंचक 07:46 बजे और 14118 भिवानी-प्रयागराज सुबह 07:46 बजे पहुंचकर 07:48 बजे रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...