मोतिहारी, सितम्बर 1 -- गोविंदगंज। लगातार सूखे का दंश झेल रहे किसानों के लिए रविवार को मूसलाधार बारिश ने राहत की सांस दी है। लेकिन इफको बाजार व दुकानों में यूरिया नहीं मिलने के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसान यूरिया के लिए दुकानों का चक्कर काट रहे हैं। पिछले दरवाजे से दुकानदार 500 रुपये बोरा यूरिया बेच रहे हैं। किसान गिरीश सिंह, एन एन तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद, जगत नारायण प्रसाद आदि ने बताया कि सरकार व प्रशासन के उचित कदम नहीं उठाने के कारण यूरिया का काला बाजार समाप्त नहीं हो रहा है। काफी दिनों के इंतजार के बाद बारिश हुई है। लेकिन यूरिया के उपलब्ध नहीं रहने के कारण किसान परेशान हैं। उधर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेंद्र तिवारी ने बताया कि गोविंदगंज क्षेत्र के कई ब्लॉक में यूरिया खाद की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान सुबह ल...