सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- पिपराही। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए मंगलवार से बेलवा घाट स्थित बागमती एवं लालबकेया नदी के संगम पर कांवरियों का जलबोझी करने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रथम दिन हजारों कांवरियों ने बेलवा घाट पर जलबोझी किया। बेलवा घाट सहित आसपास का इलाका बोल बम के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। जल भरने के लिए बड़ी संख्या में शिवहर एवं पूर्वी चंपारण के अलावा पड़ोसी जिलों एवं नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रशासन द्वारा वाहन कांवरियों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा बेलवा घाट पर कांवरिया शिविर का निर्माण कराया गया है। जलबोझी करने का सिलसिला दिन रात चलता रहता है। प्रशासन द्वारा जलबोझी स्थल पर रोशनी के लिए जेनरेटर लगाया गया है। बागमती एवं लालबकेया न...