नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर अहम टिप्पणी की है। सोमवार को नई दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हमने कई बार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम हिस्सा है और रहेगा। हम इसमें कोई दखल नहीं चाहते।' चीन-भारत रिश्ते पर उन्होंने कहा कि यह रिश्ता धीरे-धीरे सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है और हम इसे उसी दिशा में आगे बढ़ाते रहना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- 'कौन बैठाने वाला है'; संसद में मुस्लिमों पर बोल रहे थे राजनाथ, टोकने पर भड़क गएचीनी एयरपोर्ट से यात्रा पर क्या कहा रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि चीनी अधिकारी भरोसा देंगे कि चीनी एयरपोर्ट से आने-जाने वाले भारतीय नागरिकों को चुनकर टारगेट नहीं किया जाएगा। मनमाने ढंग से हिरासत में नही...