बागेश्वर, दिसम्बर 30 -- उत्तरायणी मेले को लेकर तैयारियां तेज होने लगी हैं। मेलाधिकारी ने नगर पालिका के साथ बैठक कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बार मेले में अरुण और दीवान की जोड़ी रंग जमाएगी। इसके अलावा अन्य कलाकारों में फौजी ललित मोहन जोशी, माया उपाध्याय, गोविंद डिगारी, खुशी जोशी आदि कलाकर मेले में चार चांद लगाएंगे। अभी स्टार नाइट के कार्यक्रम तय होने बाकी हैं। 13 से 20 जनवरी तक उत्तरायणी मेले का आयोजन होगा। भोजन, आवास, सांस्कृतिक समिति, स्वागत समिति आदि का गठन कर दिया है। समितियों के साथ हुई बैठक में लोक कलाकरों के नाम पर मोहर लगा दी है। इस बार मेले में पहली बार दीवान कनवाल और अरुण ढोडियाल की जोड़ी रंग जमाएगी। उनके गाए कई गीत इन दिनों चर्चा में हैं। इनमें से चार दिनां का ड्यार शेरुवा य दुनी में, ना त्यारा, ना म्यार ...