मुरादाबाद, अगस्त 27 -- लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति संबंध समिति की बैठक में सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान की ओर से वर्ष 2022 में उठाए गए अरिल नदी के रकबे को चिह्नित कर पुनर्जीवित करने की योजना के सवाल पर चर्चा उठी। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने बैठक में बोलते हुए कहा कि अरिल नदी सैकड़ों वर्ष पुरानी है, जो बिलारी विधानसभा की पहचान थी, जो कि तहसील बिलारी के ग्राम अभनपुर नरौली, भिंडवारी, ग्वारऊ, ग्वारखेड़ा, सतारन, कूडी मानक, कानोबी, भूड़मरेसी, पालनपुर, विजयपुर, समसपुर, आरीखेड़ा,अमरपुर काशी, देवरी, दिनोरा, खानपुर से होकर गुजरती थी। अब वर्तमान में तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण किए जा चुका है। कहा कि अरिल नदी के अवशेष कार्य में शीघ्रता लाएं ताकि बिलारी विधानसभा क...