मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद-संभल की ऐतिहासिक और पौराणिक संस्मरणों से जुड़ी अरिल नदी के बचाव की कोशिशों का शासन ने अध्ययन का निर्णय लिया है। मंगलवार को इस नदी के जीर्णोद्घार और पुररुद्धार के सामूहिक प्रयासों का लेखा जोखा शासन को भेज दिया गया। अभियान के तहत यह नदी अब 33 किलोमीटर तक साफ हो गई है। बरसात के बाद 12 किलोमीटर के कार्य को लक्ष्य बनाया जाएगा। नदी और जल स्रोतों के संरक्षण की सरकार मुहिम का हिस्सा अरिल नदी बनी है। इसके पहले भी साल 2023 में इसके लिए सामूहिक प्रयास हुए थे। मगर साल 2025 में इस कार्य की निगरानी मनरेगा सेल को दी। मनरेगा के श्रमिकों को इस अभियान में काम का मौका भी मिला है और जनसहयोग से 33 किमी नदी की सफाई हो गई है। एसडीएम बिलारी, मनरेगा सीसी और जिला पंचायत राज अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट तैयार की है। जनपद क्षेत्र में नद...