बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- अरियरी के 2 गांवों के 2 घरों से 24 लाख से अधिक की संपति चुरायी वरुणी में एसबीआई के शाखा प्रबंधक के घर से 20 लाख की चोरी देवपुरी गांव में घर की दीवार में सेंधमारी कर चार लाख की संपति उड़ायी चोरी बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय का दिख रहा माहौल फोटो 27 शेखपुरा 01 - बरुणी गांव में बैंक के शाखा प्रबंधक के घर चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड के दो गांव के दो घरों को चोरों ने मंगलवार की रात निशाना बनाया। करीब 24 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों को सुबह में घटना की भनक लगी तो पुलिस को सूचना दी गयी। चोरी की सबसे बड़ी घटना को कसार थाना क्षेत्र के वरुणी गांव में अंजाम दिया गया। एसबीआई के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार सिंह के सुनसान घर से नकद, आभूषण सहित करीब 20 लाख की संपत्ति ...