मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- किशनी क्षेत्र के ग्राम सोनासी के निकट अरिंद नदी में इंजन लगाकर मछलियों का अवैध शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोग नदी में इंजन लगाकर मछलियों को मार रहे हैं। मौके पर पहुंचे पत्रकार द्वारा पूछताछ करने पर मछली मारने वालों ने न तो कोई वैध कागजात दिखाए और न ही संतोषजनक जवाब दिया। उन्होंने पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए किसी से फोन पर बात कर उसे जेल भिजवाने की बात कही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मछली मारने वाला व्यक्ति ग्राम फरैंजी मढैया का निवासी बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने कहा कि जैसे मछली जाल में फंसती है, वैसे ही पत्रकार को भी फंसा कर जेल भिजवा देगा। इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मामले में जब एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ...