नई दिल्ली, जनवरी 3 -- राजस्थान की जीवनरेखा मानी जाने वाली अरावली पर्वतमाला को अवैध खनन से बचाने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है। अरावली क्षेत्र की पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाने वाले माफियाओं के खिलाफ पिछले पांच दिनों से लगातार चल रहे संयुक्त अभियान में प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस ने मिलकर अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर करारा प्रहार किया है। इस कार्रवाई में 50 वाहन जब्त किए गए हैं, जबकि 50 लाख 36 हजार रुपए से अधिक की शास्ति राशि वसूल कर राजकोष में जमा कराई गई है। इसके साथ ही 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम लगाना और पर...