गोपालगंज, दिसम्बर 29 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिला पुलिस की टीम ने रविवार को नगर थाने के अरार गांव के वार्ड नंबर 28 में कुख्यात चोर शरीफ आलम उर्फ शरीफ साईं के घर पर छापेमारी कर अष्टधातु की भगवान की दो मूर्तियां बरामद की हैं। बरामद मूर्तियां बेशकीमती बतायी जा रही हैं। पुलिस मूर्ति की कीमत का आकलन करा रही है। छापेमारी में एक देसी कट्टा, एक हैंड कटर, लोहे की मशीन, बिजली के तार, एक सिलाई मशीन, सिलाई मशीन के तीन प्लाई फ्रेम, दो पायदान, एक सिलेंडर, तीन गैस चूल्हे, दो स्टैंड पंखे तथा दो लोहे के हैंड कटर भी जब्त किए गए हैं। बरामद भगवान की अष्टधातु की दो मूर्तियों में एक का वजन 3.56 किलोग्राम तथा दूसरी का वजन 3.580 किलोग्राम है। वहीं मूर्तियों के तीन स्टैंड का कुल वजन 2.40 किलोग्राम बताया गया है। मामले में कुख्यात चोर शरीफ आलम उर्फ शरीफ साईं की ...