जमशेदपुर, अगस्त 25 -- झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची स्थित महासंघ कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार से 7 सूत्री मांगें की गई। इनमें आठवें वेतन आयोग का गठन, कर्मचारियों की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, अनुकंपा के आधार पर वर्ग 4 के कर्मचारियों की नियुक्ति में मैट्रिक पास की अनिवार्यता समाप्त करने, एलडीसी कर्मचारियों को 2400 का ग्रेड पे देने, महासंघ प्राधिकारियों के स्थानांतरण पर रोक, एसीपी/एमएसपी में विभागीय लेखा परीक्षा की उत्तीर्णता की बाध्यता समाप्त करने और कार्य विभाग के लिपिकों को जनजातीय परीक्षा से मुक्त करने की मांग शामिल है। बैठक में स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महासंघ के मुख्य संरक्षक धर्मराज तिवारी, महामंत्र...