मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- नेपाल हिंसा की तर्ज पर देश में भी युवाओं को भड़काने संबंधी बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया। ज्ञापन में अराजक बयान देने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति से जुड़े व्यापारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम उमेश मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने कहा कि हमारा देश सभी धर्मो का सम्मान करने वाला है, जिसमें सभी धर्मों के लोग प्यार और शांति के साथ रहते हैं। कुछ राजनैतिक दलों के नेता अपनी राजनैतिक ईर्ष्या के चलते नेपाल हिंसा की तर्ज पर देश में भी अराजकता फैलाने की नीयत से लगातार अराजक ...