औरैया, दिसम्बर 27 -- नेशनल हाईवे पर अराजक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार की शाम कारमपुर के समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ओवरब्रिज के नीचे अराजक तत्वों ने एक चलते ट्रक पर ईंट-पत्थर फेंक दिए। इस हमले में ट्रक में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि ट्रक के शीशे भी टूट गए। जनपद मैनपुरी के गांव विद्यापुर निवासी कमल की 22 वर्षीय पत्नी नीलू शनिवार को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ट्रक पर बैठकर मुगीसापुर अपनी बहन के यहां जा रही थी। जैसे ही ट्रक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा, तभी अज्ञात अराजक तत्वों ने अचानक ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक पत्थर ट्रक का शीशा तोड़ते हुए सीधे महिला के चेहरे पर जा लगा। पत्थर लगते ही महिला लहूलुहान होकर ट्रक में ही गिर पड़ी। ट्रक सवार अन्य लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद...