जौनपुर, दिसम्बर 28 -- बरईपार। सिकरारा थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। शाहपुर गांव निवासी रायसहाब सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने ईंट से प्रहार कर उनके घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लौट गई। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में नशाखोरों की ऐसी हरकतें आए दिन बढ़ रही हैं, जिससे लोग अत्यंत परेशान हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...