पटना, मई 27 -- अराजकीय संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन मद में 219 करोड़ 69 लाख की राशि सहायक अनुदान स्वरूप स्वीकृत की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत राशि में से 72.49 करोड़ 77 हजार रुपये तत्काल जारी कर दिये गए हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह राशि सीधे शिक्षकों और कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भुगतान केवल विधिवत रूप से स्वीकृत पदों पर कार्यरत कर्मियों को ही किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को निर्देशित किया गया है कि वे इस राशि के भुगतान, लेखा-जोखा तथा उपयोगिता प्रमाणपत्र में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करें। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्...