पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- मुनस्यारी। उद्योग व्यापार मंडल मुनस्यारी ने पुलिस से रात्रि गश्त करने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी सहित अन्य व्यापारियों ने इस सबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा। द्ववेदी का कहना है कि पर्यटक स्थल हिमनगरी में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। नाबालिग बच्चों के साथ ही शाम होते ही अराजक तत्व शराब पीकर क्षेत्र में अराजकता फैला रहे हैं। जिसे रोक पाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। कहा कि इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने आमजन को हो रही दिक्कत को देखते हुए पुलिस महानिदेशक से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...