जौनपुर, जनवरी 14 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कस्बा क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या दो हंकारपुर में सोमवार की रात अराजकतत्वों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। रात लगभग आठ बजे हंकारपुर मोड़ के पास आधा दर्जन से अधिक अराजकतत्वों ने राहगीरों पर पथराव किया। इसके बाद उन्होंने दो बाइकों में आग लगा दी, जो देखते ही देखते धूं-धूं कर जल उठीं। मौके पर सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना दो गुटों के बीच बर्चस्व को लेकर हुई हो सकती है। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि जली हुई बाइकें और घटनास्थल की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच जारी है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...