आजमगढ़, जून 11 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा तोड़ दी। बुधवार की सुबह जानकारी मिलने पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए। गांव के पास भीमबर-बाजार गोसाईं मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर रौनापार के साथ ही बिलरियागंज थाना की पुलिस पहुंची। तहसीलदार सगड़ी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों को दूसरी प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में नहर के दक्षिण तरफ आंबेडकर प्रतिमा लगाई गई है। मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की सुबह गांव के लोग टूटी हुई प्रतिमा देखकर आक्रोशित हो गए। जानकारी होने के कुछ ही देर बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने भीमबर-बाजार गोसाईं मार्ग को पे...