नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- क्या आपको मालूम है कि 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में सर्किट का रोल प्ले करने वाले एक्टर अरशद वारसी असल में यह फिल्म करने ही नहीं वाले थे। अरशद वारसी को यह फिल्म और इसमें अपना हीरो के दोस्त का रोल प्ले करने वाला कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया था और वह इस फिल्म के लिए मना करने जा रहे थे। हालांकि रास्ते में उन्हें उनकी एक टैरो कार्ड रीडर दोस्त मिलीं, जिन्होंने उन्हें कुछ ऐसी बातें बताईं जो वक्त के साथ सही साबित होने लगीं। साथ ही एक दोस्ती वाला एंगल भी जुड़ गया, जिसके चलते अरशद ने यह फिल्म करने का फैसला किया। क्या था यह पूरा किस्सा? चलिए जानते हैं।पहले तब्बू करने वाली थी लीड रोल अरशद वारसी ने 'द लल्लनटॉप' के शो 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में बातचीत के दौरान बताया कि उस वक्त तब्बू फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली थीं, लेकिन जब उन्होंने ...