नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात 1991 में मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के मल्हार फेस्टिवल में हुई थी। उस वक्त अरशद डांस कॉम्पिटिशन जज करने पहुंचे थे और उनकी पत्नी एक पार्टिसिपेंट थीं। पहली नजर में प्यार तो नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे दोस्ती ने प्यार का रूप जरूर ले लिया।कौन हैं अरशद की पत्नी? मारिया 90 के दशक में MTV की सबसे पॉपुलर VJ रह चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्मों और टीवी में काम भी किया है। हालांकि बाद में उन्होंने शेफ, लेखक और सोशल मीडिया क्रिएटर के रूप में अपनी पहचान बनाई। View this post on Instagram A post shared by Filmygalaxy (@filmygalaxy)

ऐसे किया प्यार का इजहार दोनों की दोस्ती करीब 8 साल चली, जिसके बाद दुबई में एक मजेदार प्रैंक...