जहानाबाद, मई 29 -- अरवल, निज संवाददाता। बसपा नेता सह अरवल विकास मंच के अध्यक्ष मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय सत्याग्रह प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अरवल जिला के लोग के द्वारा सत्याग्रह के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है कि अरवल बिहार के एक ऐसा जिला है जो रेलवे लाइन से दूर है। अरवल को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए बिहटा- अरवल-औरंगाबाद रेलवे लाइन समय निर्धारित करते हुए इस परियोजना को पूरा किया जाए। हमीद नगर पुनपुन बाराज परियोजना जगदेव फार्मूला पर लागू हो एवं जगदेव फार्मूला पर नहर की खुदाई किया जाए, कदवन जलाशय परियोजना को पूरा किया जाए ताकि सोन नहर में निचले छोर के किसानों तक पटवन कराया जा सके। अरवल एनएच 139 की चौड़...