जहानाबाद, जनवरी 25 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में स्थानीय विधायक पप्पू वर्मा एवं मनोज शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायकों ने कहा कि हम दोनों विधायक मिलकर सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। वर्षों से लंबित सिंचाई परियोजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क इत्यादि की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिस प्रकार बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्वरित गति से विकास कार्यक्रम में लगे हैं, उसी प्रकार अरवल में शर्मा वर्मा की जोड़ी इस क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। कुर्था विधायक पप्पू वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में युवा वर्ग के बीच ब्राउन शुगर सेवन की घटना चिंताजनक है। इन्होंने सभी उपस्थित ल...