अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया,निज संवाददाता सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को स्कॉटिश स्कूल के खेल मैदान में प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।सांसद खेल महोत्सव के समापन और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस व सुशासन दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से माध्यम से युवाओं और खिलाड़ियों को संबोधित किया।प्रधानमंत्री ने प्रेरक संबोधन में कहा कि "खेल के मैदान में कोई हारता नहीं, केवल सीखता है।" उनके इस संदेश पर उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों ने जोरदार तालियों से उत्साह व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में देशभर के 290 से अधिक सांसदों की भागीदारी रही है व एक करोड़ से अधिक युवाओं ने इसमें पंजीकरण कराया। उन्होंने कहा कि खेल का प्रभाव जितना व्यापक होगा, उसका सकारात्मक पर...