अररिया, दिसम्बर 17 -- अररिया, निज संवाददाता जिले अररिया सदर प्रखंड के दियारी पैक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार वोट डाले गये। सुबह सात बजे से ही वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे थे। पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की भीड़ लगी हुई रही। शाम 4:30 बजे तक वोटिंग था लेकिन शाम साढ़े छह बजे तक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। दियारी पैक्स चुनाव में कुल 2576 मतदाता अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान के लिए चार के लिए कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये थे। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखी।। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनुराधा ने बताया कि चुनाव के दौरान दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। असाम...