अररिया, दिसम्बर 25 -- अररिया, वरीय संवाददाता गुरूवार को अररिया का एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक इस दिसंबर माह का अधिक रहा। सुबह सात बजे में यहां का एक्यूआई 231 रहा। यानी दिसंबर माह का सबसे प्रदूषित दिन। इससे पहले केवल तीन बार ही यह सूचकांक दो सौ को पार किया है। एक दिसंबर को 206, आठ को 212 व नौ दिसंबर को 220 पर एक्यूआई पहुंचा था। लेकिन गुरूवार को इसे भी पार कर गया। खास बात ये कि गुरूवार की सुबह सीमांचल के चारो जिलों में अररिया का ही एक्यूआई सबसे ज्यादा रहा। पूर्णिया का 190 तो कटिहार का 182 एवं किशनगंज 171 एक्यआई रहा। चौकाने वाली बात ये कि घनी आबादी वाले भागलपुर का 126 तो पटना का एक्यूआई 163 रहा। कुल मिलाकर देखें तो धीरे-धीरे अररिया जैसे कस्बाई शहर की भी हवा अब धीरे-धीरे जहरीली होती जा रही है। दिसबर माह में यहां की वायु गुणवत्ता सूचकां...