अररिया, दिसम्बर 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता बुधवाा को होने वाली हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान ओलंपियाड की यह परीक्षा जिले के 39 से अधिक विद्यालयों में हो रही है। परीक्षा को लेकर इन सभी विद्यालयों के बच्चों में गजब का उमंग और उत्साह देखा जा रहा है। कई विद्यालयों ने तो काफी पहले से ही मॉडल टेस्ट, प्रश्नावली अभ्यास तथा समय-प्रबंधन आधारित कक्षाएं कर चुकी हैं। शिक्षकों का कहना है कि ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं बच्चों की बौद्धिक क्षमता, विश्लेषण कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनका यह भी मानना है कि ऐसी परीक्षाओं में भाग लेने से बच्चे भविष्य की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से अधिक सक्षम और तैयार ह...