अररिया, दिसम्बर 20 -- अररिया, संवाददाता जमीनी हकीकत चाहे जो भी हो जिला कृषि विभाग का दावा है कि लक्ष्य के विरुद्ध 66 प्रतिशत रकबा में रबी फसलों की बुआई हो चुकी है। यही नहीं बल्कि ये भी दावा है कि जिले में रासायनिक खाद की कोई किल्लत नहीं है। क्योंकि लगातार छापेमारी के कारण विभाग को अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी अभियान जारी है। जिला कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में निर्धारित कुल लक्ष्य 132455.512 हेक्टेयर रकवा के विरूद्ध 87562.175 हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई हो चुकी है। अब मक्का और गेहूं फसलों की बुआई अंतिम चरण में है, जो कि 25 दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। विभाग ने जिले में आपूर्ति की गई विभिन्न उर्वरकों का प्रखंडवार ब्यौरा भी दिया है। जिला...