अररिया, सितम्बर 15 -- जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन व जोगबनी-पटना वंदे भारत का शुरू होगा परिचालन अररिया-गलगलिया रेल खंड पर भी कटिहार-सिल्लीगुड़ी ट्रेन का भी होगा शुभारंभ 12 सितंबर से नरपतगंज-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन का भी हुआ शुभारंभ 16 सितंबर को जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस का भी अररिया रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव 18 साल बाद अररिया-गलगलिया रेलखंड पर होगा परिचालन शुरू, 2007 में हुआ था शिलान्यास अररिया, वरीय संवाददाता आज का दिन अररिया जिला सहित संपूर्ण सीमांचल वासियों के लिए उत्सव से कम नहीं है। यहां के लोगों को रेलवे क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कीमती सौगातें मिलने वाली हैं। क्षेत्र के लोगों की ऐसी बहुप्रतीक्षित मांगे भी पूरी होने वाली है जिसको लेकर वे लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं। हवाई अड्डा के साथ-साथ करोड़ों की ये सौगातें सोमवार...