अररिया, जनवरी 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक में अररिया नप चेयरमैन विजय कुमार मिश्रा ने अध्यक्ष सांसद प्रदीप कुमार सिंह से लोकहित से जुड़े शहर की समस्याओं से शीघ्र निदान दिलाने की मांग की है। इस संबंध में नप चेयरमैन ने उन्हें सात सूत्री मांगपत्र भी सौंपा है। बताया कि जिला मुख्यालय होने के बावजूद अररिया नगर परिषद को अपना बस स्टैण्ड नहीं है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले साल प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से भी मांग कर चुके हैं। इसके लिए हम सभी का दायित्व है कि मिल-जुल कर प्रयास करें ताकि अररिया में बस स्टैण्ड बनाया जा सके। चेयरमैन श्री मिश्रा ने बताया कि बस स्टैण्ड में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण यात्रियों खासकर महिलाओं को काफी कठिनाई होती है। बस स्टैण्ड में कोशी ...