अररिया, अगस्त 15 -- अररिया, एक संवाददाता राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने और देशभक्ति के भाव को जगाने के लिए गुरूवार को अररिया कॉलेज अररिया से जयप्रकाश नारायण मार्ग तक हर घर तिरंगा रैली प्रधानाचार्य डॉ. आरडी पासवान के नेतृत्व में निकाली गई। इस रैली में पूर्व प्रधानाध्यक्ष डॉ. अशोक पाठक, खेल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंहा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी पदाधिकारी, शिक्षक और शिक्षकेतरकर्मी शामिल हुए। मौके पर सभी छात्रों को और उपस्थित लोगों के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बांटा गया और भारत माता की जय, ...हर घर तिरंगा के नारे लगाए गए । साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान के तहत कॉलेज परिसर की सफाई में भी अपना योगदान दिया। शिक्षकों ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ आगे बढ़ चढ़कर कै...