भागलपुर, अगस्त 24 -- अररिया, निज संवाददाता वोटर अधिकार यात्रा के तहत रविवार को अररिया पहुंचे राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं का लोगों ने जोरदार इस्तकबाल किया। अररिया सीमा करियात से लेकर जीरोमाइल और चांदनी चौक तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की एक झलक पाने को लोग बेताब थे। हर लोग इस लम्हा को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए बेताब दिख रहे थे। लोगों की उमड़ी भीड़ देख गदगद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...